बारिश से रुद्रप्रयाग की 20 ब्रांच सड़कें बंद
रुद्रप्रयाग : जनपद में हो रही लगातार बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही ब्रांच सड़कें बंद हो रही हैं। इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा मुश्किलें बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने की है। जबकि रोजमर्रा के कामों के लिए बाजार आने वाले ग्रामीण भी परेशान है। प्रशासन के निर्देशों पर सभी मोटर मार्गों पर जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का काम जारी है। दो दिन से हो रही बारिश से अब जन जीवन प्रभावित होने लगा है। जनपद में 20 ब्रांच सड़कों पर अनेक जगहों पर मलबा आने के कारण आवाजाही ठप हो गई है। हालांकि प्रशासन द्वारा रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ और जखोली में लोनिवि के साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को त्वरित जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने के लिए निर्देशित किया गया है किंतु लगातार हो रही बारिश से मार्ग खोलने में भी दिक्कतें आ रही हैं। आधा दर्जन से अधिक मार्ग को शनिवार शाम तक खोलने का प्रयास चल रहा है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि के साथ ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं। बंद सड़कों पर मशीनें लगाकर मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। जन सुविधा के लिए चौबीसों घंटे अफसरों को अलर्ट पर रखा गया है। (एजेंसी)