20 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप
संवाददाता, विकासनगर। मंगलवार शाम को क्षेत्र में आये भारी आंधी तूफान के कारण बिजली के पोल और लाइने टूटने से जगह-जगह विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी। बरोटीवाला और तेलपुर क्षेत्र में बिजली की लाइने और पोल टूटने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों में बुधवार दोपहर बाद तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। जिसके कारण लोगों को बिजली के साथ साथ पानी के संकट से भी दो चार होना पड़ा। बीस घंटे बाद क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार देर रात को आंधी तूफान के कारण बरोटीवाला व तेलपुर क्षेत्र में बिजली की लाइने व पोल टूट गये। जिससे तेलपुर व बरोटीवाला के आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली की आपूर्ति रातभर बंद रही। बुधवार को सुबह भी आपूर्ति सुचारु नहीं हो पायी। बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण उमस भरी गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति भी ठप रही। पेयजल की आपूर्ति न होने के कारण लोगों के सामने पानी का संकट भी खड़ा हो गया। लोगों को घरों से दो से तीन किमी दूर जाकर नहरों व हैंडपंप के पानी से प्यास बुझानी पड़ी। भरी दोपहर में भी लोग पानी ढोते रहे। उधर उमस भरी गर्मी के मारे भी लोग बेहाल रहे। दिनभर बिजली पानी की आपूर्ति न होने से लोग परेशान रहे। शाम को करीब बीस घंटे बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शुरू हो पायी। जिससे क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली। बिजली की आपूर्ति सुचारु होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ऊर्जा निगम के एसडीओ राजपाल सिंह ने बताया कि आंधी तूफान के कारण मंगलवार रात को पोल व लाइने टूट गयी थी। कहा कि दोपहर बाद लाइनों को ठीक कर विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गयी है।