बीस कर्मियों को सौंपी क्वारंटीन सेंटरों की सफाई की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम ने क्वारंटाइन सेंटरों में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर दो माह के लिए अलग से बीस सफाई कर्मियों की व्यवस्था कर दी गई है। यह सफाई कर्मी नगर क्षेत्र में बनें क्वारंटाइन सेंटरों की सफाई व्यवस्था को देखेगें। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को वार्डो में खराब लाइटों को भी तत्काल ठीक कराने, सफाई हलवदारों के माध्यम से प्रत्येक वार्डो में ब्लीचिंग का छिड़काव करने के निर्देश दिये।
नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर आयुक्त समेत निगम के अन्य अधिकारियों की उपस्थित में आयोजित बैठक में क्वारंटाइन सेंटरों की सफाई व्यवस्था के लिए अलग से कर्मचारियों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। नगर निगम सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए कोटद्वार में बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों में बड़ी संख्या में बाहर से आये लोगों को रखा जा रहा है, ऐसी विकट परिस्थिति में पहले से ही वार्डो में कार्य रहे सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाया जाना जोखिम भरा हो सकता है, इसीलिए नगर निगम ने क्वारंटीन सेंटरों के लिए अलग से बीस सफाई कर्मियों की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। वार्डो व क्वारंटीन सेंटरों में अलग-अलग सफाई कर्मी कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी सामान का प्रयोग करते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन करेगें। इस मौके पर नगर आयुक्त योगेश मेहरा, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोवेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।