पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ, 20 हजार को मिलेगा लाभ
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय आवासीय परिसर में पेयजल निगम ने नई पाइप लाइन डालने के कार्य शुरू किया किया। इससे करीब 20 हजार की आबादी को भरपूर पानी मिलेगा। गुरुकाल परिसर में रहने वाले परिवार करीब चालीस साल से पानी की किल्लत से परेशान थे। जगजीतपुर पेयजल परियोजना में 75 करोड़ की लागत से क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। जल निगम के एई मोहम्मद परवेज ने बताया की योजना में चार टैंक, 13 टयूबवेल का निर्माण किया जाएगा। गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलपति प्रो़ सोमदेव शतांशु ने कहा कि पाइप लाइन डालने के बाद गुरुकुल में रहने वाले लोगों की पानी की किल्लत खत्म होगी। उत्तराखंड संस्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल के आवासीय परिवारों को जगजीतपुर पेयजल योजना का लाभ मिल सकेगा। यह योजना विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत अनुदानित है। इस योजना से गुरुकुल कांगड़ी के आस-पास कलोनियों में रहने वाले परिवारों को भी पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर प्रो़ अंबुज कुमार शर्मा, ड़ विजेंद्र शास्त्री, ड़ योगेश शास्त्री, ड़ धर्मेंद्र वालियान, प्रियंका पोखरियाल, दीपक आनंद, विजेंद्र सिंह, ड. गौरव दीप सिंह भिंडर, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।