200 में से 140 स्वास्थ्य कार्मियों ने टीका लगवाया
चमोली। कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को जनपद चमोली में 200 में से 140 स्वास्थ्य कार्मियों ने टीका लगवाया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की देखरेख में वैक्सीनेशन सेंटर जिला अस्पताल गोपेश्वर में 100 में से 80 तथा उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में 100 में से 60 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। दूसरे दिन 70 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों में सुरक्षा के पुख्ता इतेजाम किए गए थे। वैक्सीनेशन के बाद वैक्सीन लगाने वालों को केंद्र पर ही बनाए गए निगरानी कक्ष में आधा घंटा तक निगरानी में रखा गया। कही कोई समस्या सामने नही आई। वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कार्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीका लगाने के बाद वे अपने आप को ऊर्जावान महसूस कर रहे है और उन्हे अच्छा लग रहा है। कहा कि किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सबको वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा0 जीएस राणा, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, एसीएमओ डा0 उमा रावत सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।