200 लोगों ने कराई शिविर में आंखों की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हंस फाउंडेशन जनरल हास्पीटल के सौजन्य से वार्ड नंबर 14 जौनपुर आमपड़ाव में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 लोगों ने आंखों की जांच कराई। 11 लोगों की आंखों में मोतियाबिन्द होने के कारण उन्हें ऑपरेशन के लिए कहा गया है। इन लोगों का हंस फाउंडेशन जनरल हास्पीटल सतपुली में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
पार्षद श्रीमती आशा चौहान के आग्रह पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर हिमांशु गुसाईं, कोडिनेटर संतोष कुमार, सहायक प्रवीन कक्तवान, नयन सिंह ने 200 लोगों की आंखों की जांच की। इस मौके पर नि:शुल्क दवाई और चश्में वितरित किये गये। इस अवसर पर निकाय सभासद महासंघ के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन लाल प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, राज्य आंदोलनकारी समीम अहमद, पीएल खंतवाल, दिलेन्द्र गौडियाल, चन्द्र प्रकाश भट्ट आदि मौजूद थे।