जोशीमठ में खेल महाकुंभ में 200 छात्र छात्रओं एवं युवाओं ने कराया पंजीकरण
चमोली। जोशीमठ खेल मैदान में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिनों तक चलने वाले खेल महाकुंभ का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। युवा कल्याण अधिकारी सुबोध चन्द्र ने बताया कि तीन दिनों तक रविग्राम खेल मैदान में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 उम्र वर्ग में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। बताया कि इसमें सभी प्रतियोगितायें बालक एवं बालिका वर्ग में अलग अलग आयोजित की जा रही है। जिसके तहत एथलैटिक में विविध दौड, कबड्डी, लंबी एवं उंची कूद, गोला फैंक, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, फुटबाल आदि प्रतियोगितायें आयोजित हो रही हैं।
पहले दिन आयोजित बालिका वर्ग की अंडर 14 वर्ग बालिका 60 मी0 दौड में एमजी विद्यालय की अवनी प्रथम व राबाइका की तिका कंडारी द्वितीय आये वहीं बालक वर्ग में प्रणवानन्द विद्यालय के नवल भंडारी प्रथम व जीआईसी तपोवन के आर्यन द्वितीय रहे। 600 मी0 दौड में जीजीआईसी की संजना प्रथम व जीआईसी पांडुकेश्वर की प्रिति द्वितीय रही, बालक वर्ग में प्रणवानन्द विद्यालय के नवल प्रथम व राजूहा स्कूल पैनी के अखिलेश नौटियाल द्वितीय रहे।
इससे पहले उद्घघाटन के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने सरकार से रविग्राम खेल मैदान को खेल स्टेडियम का रूप देते हुए विकसित करने की मांग की,कहा कि पूरे विकासखंड में एकमात्र यही खेल मैदान है लेकिन इस मैदान में किसी भी प्रकार की सुविधा न होने से छात्रों की खेल प्रतिभायें निखर नही पा रही हैं। उन्होंने सभी खिलाडियों से खेल भावना से खेलने की अपील की।
उद्याटन के अवसर पर प्रमुख हरीश परमार, बीडीओ मोहन प्रकाश जोशी, युवा खेल समिति के अध्यक्ष शौरभ राणा, सभासद समीर डिमरी, ललित थपलियाल आदि मौजूद रहे।