200 स्वयंसेवकों ने जगाया सेवा और राष्ट्रभक्ति का जज्बा

Spread the love

ऋषिकेश(। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर बुधवार को स्वयंसेवकों ने डोईवाला नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन में दो सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। नगर में ढोल-बाजे और आरएसएस के गणवेश के साथ स्वयंसेवकों ने रैली भी निकाली। आरएसएस का पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर थानो से शुरू होकर माता बाला सुंदरी मंदिर, होमगार्ड निदेशालय होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने नगर की सड़कों पर कदमताल करते हुए सेवा, स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। नागरिकों ने स्वयंसेवकों के अनुशासन और उत्साह की गर्मजोशी से सराहना की। ऋषिकेश जिला संघ चालक राजेंद्र बडोनी ने कहा कि यह केवल पथ संचलन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव और राष्ट्रभक्ति की भावना फैलाने का एक अनमोल अवसर है। 100 वर्षों की उपलब्धियों को याद करते हुए हम आगे भी निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा कार्यों में जुटे रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी स्वयंसेवकों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों को और व्यापक बनाने का संकल्प लिया गया। पथ संचलन में महिपाल सिंह, लक्ष्मी प्रकाश बहुगुणा, दीवान सिंह, नरेश उनियाल, सुखदेव चौहान, संपूर्णानंद थपलियाल, मंगल सिंह, पवन मनवाल, प्रवेश कुमेड़ी, गिरीश चंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *