हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कलेज में बुधवार को 202 छात्र-छात्राओं का ई-रक्तकोष में रजिस्ट्रेशन हुआ। महाविद्यालय के पूर्व छात्र विक्रम गुलाटी को रक्तदान प्रकोष्ठ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। कलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि रक्तदान महादान है और भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत केवल सही समय पर सही खून न मिलने से हो जाती है। आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक युवा समय-समय पर रक्तदान करे। प्राचार्य प्रो़ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों और रक्तदान शिविरों के आयोजन किया जाएगा। प्रो़ बत्रा ने कहा कि रक्तकोष में पंजीयन के माध्यम से एक ऐसा बैंक तैयार होगा जिससे आवश्यकता के समय रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा। रक्तदानी विक्रम गुलाटी को प्राचार्य प्रो़ सुनील कुमार बत्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ड़ संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल एवं ई रक्तकोष के नोडल अधिकारी ड़ प्रदीप त्यागी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा आदि मौजूद रहे।