अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त शनिवार, 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के सेवापुरी विकासखंड के ग्राम बनौली से वर्चुअल माध्यम से जारी की जाएगी। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रसारित होगा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, मटेला में होगा, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थी किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए ग्राम, न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही सभी रेखीय विभागों को अपने-अपने विभागीय स्टॉल सजाकर योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी किसानों को देने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रत्येक स्तर पर किसानों को दिखाया जाए और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें। ग्राम स्तर पर नियुक्त वीएनओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान मौके पर ही किया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी मुख्य कृषि अधिकारी को दिए हैं। जनपद प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों तक योजना के लाभ और जानकारी को पहुंचाना है, जिससे उन्हें भविष्य में कोई परेशानी न हो।