कांडा-मैखुरा पेयजल योजना को 21 करोड़ की स्वीति
– 23 ग्राम पंचायतों का पेयजल संकट होगा दूर
चमोली। सालों से पेयजल संकट से जूझ रहे कपीरी और दशोली गांव के ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिलने की उम्मीद जाग गई है। यदि योजना समय पर धरातल पर उतरी तो करीब एक साल में दोनों पट्टियों के 23 ग्राम पंचायतों में लिफ्ट पंप से पानी पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए पेयजल निगम को करीब 21 करोड़ की स्वीति मिली है। मैखुरा की ग्राम प्रधान हेमंती देवी मैखुरी ने कहा कि कांडा-मैखुरा ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक तोकों में सालों से पेयजल दिक्कत थी। जिसे दूर करने के लिए पंपिंग योजना का प्रस्ताव सरकार और विभाग के आला अधिकारियों को दिया गया। स्वीति मिलने पर अब गांवों में पेयजल संकट दूर होगा इसकी उम्मीद बन गई है। वहीं ग्रामीण देवी प्रसाद मैखुरी ने सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि यह योजना जल्द पूरी होगी। वहीं पेयजल निगम के अवर अभियंता कैलाश नौटियाल ने बताया कि कांडा-मैखुरा पेयजल योजना की स्वीति मिलने से दशोली और कपीरी के 23 ग्राम पंचायतों के 99 से अधिक तोकों की करीब 25 हजार से अधिक आबादी को लाभ मिलेगा। करीब एक साल में बनने वाली इस योजना पर 21 करोड़ से अधिक खर्च होंगे।