21 सितंबर को एक दिवसीय अवकाश में रहेंगी सीएससी की नर्सें
चम्पावत। उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर सीएससी लोहाघाट में कार्यरत नर्सें 21 सितंबर को एक दिन के अवकाश में रहेंगे। इसके लिए उन्होंने सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर को ज्ञापन दिया। शनिवार को सीएचसी में कार्यरत स्टाफ नर्स ने ज्ञापन में कहा कि नर्सेज बीते सात आठ साल से अपनी मांगों के लिए आंदोलनरत हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। जबकि वह 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं। उन्होंने वेतन कम किए जाने, पद नाम परिवर्तन किए जाने, ग्रेड वेतन वेतन सम्मानित किए, वेतन कटौती रोकने आदि मांगों को लेकर प्रांतीय एसोसिएशन के आह्वान पर 21 को सभी नर्सें सामूहिक अवकाश पर रहेंगी। इस मौके पर नाजमा, गरीना सुख, प्रमोद कुमार, हरीश कुमार, संजय दताल, रंजना,बबीता और रीना रहे।