जापान में सिलसिलेवार भूकंप के 21 झटके, सडक़ों में आई बड़ी-बड़ी दरारें, अंधेरे में डूबे 34 हजार घर
टोक्यो, एजेंसी। जापान में नए साल का पहला दिन भयंकर तबाही लेकर आया है। सोमवार को सिलसिलेवार भूकंप के 21 झटके लगे, जिसके चलते भारी तबाही हुई। भूकंप के बाद समुद्र से उठ रही ऊंची लहरों से हडक़ंप मच गया है, जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही 34 हजार घर अंधेरे में डूब गए हैं। सडक़ों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।
जानकारी के अनुसार जापान में सोमवार को 4.0 से लेकर 7.6 की तीव्रता के 21 भूकंप आए। भूकंप से सडक़ें टूट गईं और विद्युत आपूर्ती बंद हो गई। इस कारण लगभग 34 हजार अंधेरे में डूब गए। भूकंप के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कई सडक़ों को बंद करना पड़ा है। भूकंप से कई लोगों के घायल होने की सूचना है।