रुड़की(। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड ने उत्तराखंड में आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि भेजी है। समिति के संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत, संयोजक महेश गौड़, वरिष्ठ प्रवक्ता विजय भंडारी और कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह खड़ायत ने सोमवार को हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को21 हजार का ड्राफ्ट सौंपा। समिति ने मुख्यमंत्री को संदेश भेजकर राज्य में आई आपदा से हुई भारी जनहानि पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दैवीय त्रासदी की घड़ी में राज्य आंदोलनकारी सरकार के साथ खड़े हैं। समिति ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हरसंभव सहयोग किया जाएगा। राहत राशि देने वालों में केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत,महिमानंद भट्टकोटी, भुवन कापड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी आदि मौजूद रहे।