217 छात्रों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल व श्रीकोटखाल में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 217 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए 233 छात्रों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें 217 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। 16 छात्र अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए डा. नारायण प्रसाद उनियाल व अरविंद कुमार अरोड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। परीक्षा को संपन्न करवाने में महेंद्र रौतेला व संजय रावत का विशेष सहयोग रहा।