218 विद्यार्थियों को खिलाई आयरन फेलिक एसिड दवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय इंटर कालेज सुरखेत के 218 छात्र-छात्राओं को आयरन फेलिक एसिड दवा खिलाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने बेहतर स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। कहा कि शरीर में खून की कमी हो जाने को एनीमिया करते हैं। जब शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी होने लगती है तो शरीर के अंगों में आक्सीजन कम मात्रा में पहुंचता है। इसके कारण शरीर दुर्बलता, थकान, त्वचा का पीला पड़ना, सांस फूलना, सिरदर्द जैसी कई परेशानी उत्पन्न होने लगती है। कहा कि बच्चों को दवा खिलाकर एनीमिया से मुक्त रखने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता है। इस मौके पर प्रमोद रावत, सरोज रावत, विजेता सिंह आदि मौजूद रहे।