पलटन बाजार में धामावाला तक 15 स्थानों पर लगेंगे 22 सीसीटीवी
देहरादून। पलटन बाजार में धामावाला तक 15 स्थानों पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुरक्षा निगरानी के लिए पिछले दिनों पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि 22 सीसीटीवी के साथ ही कैमरों से जुड़े अन्य उपकरण के लिए पूर्व में धनराशि जारी कर दी गई थी। जिस पर पुलिस की ओर से 15 स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इन चिन्हित स्थानों पर बिजली के खंभो और स्ट्रीट लाइट पोल और अन्य विभागीय पोल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। इन कैमरों से पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे बाजार की निगरानी ऑनलाइन कर पाएगी। धामावाला समेत पलटन बाजार में लंबे समय से सीसीटीवी लगाने की मांग की जाती रही है। यहां व्यापारिक सुरक्षा के साथ ही महिला सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर यह मांग लगातार उठ रही थी। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही सीसीटीवी लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।