टनकपुर-बनबसा में 22 घंटे बिजली आपूर्ति ठप
चम्पावत। लोहिया हेड पावर हाउस के समीप 33केवी लाइन पर विशालकाय पेड़ गिरने से शनिवार देर शाम से रविवार शाम करीब 22 घंटे तक टनकपुर-बनबसा में बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान तराई में लोगों को भीषण गर्मी के बीच जीना मुहाल हो गया। हजारों की आबादी को बिजली कटौती के संकट का सामना करना पड़ा। रविवार शाम 3 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। शनिवार शाम करीब पांच बजे अचानक टनकपुर-बनबसा समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। देर रात तक बिजली ना आने के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। लोहिया हेड पावर हाउस के समीप दो भारी-भरकम पेड़ मुख्य लाइन पर गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बताया जा रहा है कि करीब दो पोल पेड़ की वजह से जद में आए थे। करीब 22 घंटे बाद रविवार को बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। उसके बाद भी बिजली की आंख मिचौली जारी रही। इधर, शनिवार से बिजली न होने के कारण लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे गए। ऊर्जा निगम के जेई नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि भारी फॉल्ट आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसे रविवार शाम सुचारू कर दिया गया था।