उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक स्थित गोविन्द वन्य जीव बिहार पार्क क्षेत्र को जोड़ने वाला नैटवाड़-सांकरी मोटर मार्ग फपराला खड्ड के पास भूधंसाव होने के कारण सोमवार शाम को बंद हो गया। जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है। मार्ग बंद होने से 22 गांव का मोरी तहसील मुख्यालय और बाजार से संपर्क कट गया है। जिले में गत दिनों से निरंतर हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां सोमवार शाम को हुई बारिश के कारण फपराला खड्ड के पास भूधंसाव हो गया। इससे मोरी-नैटवाड़-सांकरी मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। जिससे क्षेत्र के सांकरी, जखेल, फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला, रेक्चा, हरपूरी, राला, सुनकुंडी, सावणी धारा सहित 22 गांव की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। जिससे ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह रावत ने बताया कि मार्ग खोलने में विभाग की मशीन लगी हुई है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।