डाट काली मंदिर में भैरव पूजा से शुरू हुआ 222 वां वार्षिक उत्सव

Spread the love

देहरादून। मां डाटवाली मनोकामना सिद्ध पीठ का 222 वां वार्षिकोत्सव भैरव पूजा के साथ प्रारंभ हो गया है। दो जुलाई को झंडा परिक्रमा, 3 जुलाई को माता रानी का भव्य जागरण और 4 जुलाई को भंडारा होगा। सोमवार को आयोजन के सम्बंध में एक प्रेस वार्ता धामावाला स्थित सिद्धार्थ रेजीडेंसी में हुई। प्रेसवार्ता में मंदिर के शुभम गोस्वामी एवं संयम गोस्वामी के सानिध्य में दिनेश अग्रवाल, गौरव कुमार ने मां डाटवाली सिद्ध मंदिर के 222 वें वार्षिकोत्सव के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर का वार्षिकोत्सव महंत रमन प्रसाद गोस्वामी के सानिध्य में रविवार से भैरव पूजा के साथ प्रारंभ हो गया है। सोमवार की प्रातः 6 बजे से आचार्यगणों द्वारा शिव पूजा की गई। मंगलवार को सायंकाल मंदिर प्रांगण में भव्य सुंदरकांड का पाठ गायक हरिपाल आहूजा करेंगे। 2 जुलाई को झंडे परिक्रमा सुभाष नगर से प्रारंभ होगी। 3 जुलाई को माता रानी का भव्य जागरण रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा। 4 जुलाई को मां का विशाल भंडारा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। माता रानी के भजनों का गुणगान हेमंत बृजवासी(मथुरा), पप्पू अरोड़ा( दिल्ली ), मन्नू सिकंदर ( यमुना नगर ), लैविश लव ( पंजाब ), कृष्णा एंड पार्टी देहरादून, मनोज सरगम एंड पार्टी देहरादून करेंगे। उन्होंने बताया कि मां के वार्षिकोत्सव में देश विदेश से मां पर आस्था रखने वाले भक्त मंदिर आते हैं। इस बार फूलों की सजावट एवं बिजली की सजावट मुख्य आकर्षण होंगे। यातायात की समस्या को देखते हुए शोभायात्रा भी सुभाष नगर से मंदिर प्रस्थान करेगी ताकि आम जन मानस को असुविधा न हो। इस अवसर पर शिवम गोयल , विक्की खत्री, वासु परविंदा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *