जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैण सतपुली में दो दिवसीय नाक, कान व गला चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन 223 मरीजों ने लाभ लिया ।
अस्पताल के इंचार्ज पंकज मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर के पहले दिन ईएनटी विशेषज्ञ डा. समीर टोपनो द्वारा 223 मरीजों का नाक कान व गले से संबंधित बीमारियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर अस्पताल में भर्ती किया गया। जिनका अस्पताल में ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की नि:शुल्क जांच व दवाइयां भी वितरित की गयी।