बागेश्वर में 23 सीएचओ के पद रिक्त
बागेश्वर। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए। इन सेंटरों के माध्मय से जिले के लोगों को काफी लाभ मिल रहा था। इन केंद्रों के माध्मय से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही अज-जन आरोग्ध अभियान भी संचालित किया जाता है।
जिले के हेल्ड एंड वेलनेस केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी एचओ के 23 पद रिक्त हैं। मानकों के अनुसार प्राथमिक केंद्र पीएससी नहीं है वहां वेलनेस केंद्र की मदद से सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। जिले में 89 हेल्ड एंड वेलनेस सेंटर हैं। 29 सेंटरों के नजदीक पीएचसी केंद्र होने के कारण सीएचओ तैनात नहीं है। 60 केंद्रों में सीएचओ के पद स्वीत हैं। 40 संटरों में सीएचओ तैनात हैं, जबिक 23 में पद रिक्त हैं। दो सेंटरों में तैनात सीएचओ ने त्याग पत्र दे दिया है। सीएओ के अधिरकतर दूरस्थ्य ग्रामीाण इलाकों में खाली है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। इधर डिप्टी सीएमओ ड़ हरीश पोखिरिया ने बताया कि सीएचओ के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए पत्रलिख गया है। उम्मीद है जल्द पद भरे जाएंगे।