जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड पौड़ी के न्याय पंचायत कंडारा में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने 23 शिकायतें दर्ज कराई।
इस दौरान शिविर में मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश सिंह गड़िया ने कहा कि शिविर आमजन को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने का प्रभावी माध्यम है। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने बताया कि शिविर के दौरान 23 समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर किया। शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख अर्चना तोपाल, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य कंडारा कुसुम खंडूड़ी, उरेगी यशोदा देवी, निसणी संजय सिंह, ग्राम प्रधान कंडारा शांति देवी आदि मौजूद रहे।