जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को पोखरी में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से 23 शिकायतें दर्ज करवाई गई। जिनका शिविर के दौरान उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ ने 21 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। जबकि शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में क्षेत्र के 321 ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए स्टॉल से योजनाओं की जानकारी ली। साथ स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक विभाग और आयुर्वेदिक विभाग ने चिकित्सा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण का परामर्श के साथ ही नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया। इस दौरान राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़ ने बाल विकास विभाग की ओर दिए जाने वाले महालक्ष्मी कीट का भी वितरण किया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।