23 परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए

Spread the love

नई टिहरी : भारी बारिश से खतरे की आशंका को देखते हुये टिहरी जिला प्रशासन ने 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ़्ट किया है। इनमें सबसे ज्यादा दस परिवार भिलंगना ब्लॉक से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किये गये हैं। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते सभी से अलर्ट रहने की अपील की है। बीती रात से हो रही भारी बारिश से जिले में कई बरसाती गदेर उफान मार रहे हैं। जिससे आबादी क्षेत्रों को भारी खतरा हो गया है। डीएम निकिता खंडेलवाल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने घनसाली तहसील से दस परिवार, धनोल्टी से छह, जाखणीधार से तीन, कंडीसौड़ से दो और टिहरी से भी दो परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है। इनमें कुछ मकान गदेरे के आसपास थे, ऐसे में वहां पर पानी आने की आशंका से उन्हें पंचायत घर और पड़ोसियों के घरों में शिफ्ट किया गया है। कुछ मकान जर्जर थे और उनके गिरने का खतरा था। ऐसे में वहां रहने वाले परिवारों को भी शिफ्ट किया गया है। जिले में सभी तहसीलों में एसडीएम और तहसील कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *