23 से ज्यादा ने पूरा किया 14 दिन का क्वारंटाइन
बागेश्वर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में किए गए लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक के बीच करीब 27 हजार 921 प्रवासी जिले में आ गए हैं। सभी लोगों का प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें संस्थागत, सुविधायुक्त और होम क्वारंटाइन में रखा था। इनमें से 23 हजार 656 लोगों ने क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है। अन्य बचे लोग संस्थागत और होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं।
इसके अलावा जिले में अब तक 40 कोरोना पॉजि़टिव केस आए, जिनमें से 29 लोग अब तक ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं। 11 कोराना पॉजि़टिव मरीजों का उपचार कोविड हॉस्पिटल बागेश्वर में किया चल रहा है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु गठित प्रचार प्रसार टीमों द्वारा जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में जा कर वहां के स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। जिसमें दो गज की दूरी ,फेस कवर तथा हाथ धोने जैसे पहलुओं के बारे में एवं आरोग्य सेतु एप के बारे में भी नकारी दी गई। टीम द्वारा नदीगांव, भंतोला, अमतौड़ा, खोली, धांगड़, अमसरकोट, बिजौरी, फल्याटी आदि गांवों में भ्रमण किया। इधर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने रविवार को क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। वहां रह रहे लोगों से बात की। कोराना के दौरान मिलने वाली सभी सुविधाओं और अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की।