गढ़वाल की 231 सड़कों को वन मंत्रालय की जल्द मिलेगी एनओसी

Spread the love

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में लंबे से फारेस्ट क्लिीरेंस न मिलने से अटकी 231 सड़कों के निर्माण का राह खुलने जा रही है। मंगलवार को गढ़वाल सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने इन सड़कों को लेकर केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर चर्चा की। बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी वीडियो में कहा है कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज मैं वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मिला और उनके समक्ष 231 ऐसे मार्गों का प्रस्ताव रखा जो वन विभाग की एनओसी न मिलने की वजह से नहीं बन पा रहे थे। सांसद बलूनी ने बताया कि क्षेत्र के लोग बहुत समय से इन मार्गों को बनाने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी काफी संख्या में लोगों ने इन मार्गों के न बनने की समस्या को उनके समक्ष उठाया था। बलूनी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों से उन्होंने ऐसी सड़कों का ब्योरा मांगा था जिन्हें वन मंत्रालय से क्लिीरेंस नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारियों से पौड़ी की ऐसी 84, रुद्रप्रयाग की 67, चमोली की 41, टिहरी की 27 और रामनगर (नैनीताल) की 12 सड़कों के प्रस्ताव मिले जो इस वजह से नहीं बन पा रही हैं। केंद्रीय मंत्री यादव ने चर्चा के दौरान आश्वस्त किया कि वे मंत्रालय की पूरी टीम के साथ बैठक कर युद्धस्तर पर सभी मार्गों को स्वीकृत करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह भी वादा कि वे हर 15-20 दिन के भीतर स्वयं इन मार्गों की फारेस्ट क्लिीरेंस देने के लिए मानटिरंग करेंगे। बलूनी ने इस पर केंद्रीय मंत्री यादव का आभार जताया और कहा कि जल्द ही इन सभी सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *