नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज से स्नातक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार समर्थ पोर्टल के जरिए परिसर की 1180 सीटों पर दाखिले के लिए 2360 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। समर्थ पोर्टल में आए आवेदनों को कॉलेजवार मेरिट बनाकर कॉलेजों को भेजा जा रहा है। जिसके अनुसार इस बार डीएसबी परिसर में दाखिले को 2360 आवेदन किए गए हैं। आज यानी गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीए की 600, बीएससी बायो वर्ग की 160, गणित वर्ग की 160, बीकॉम आनर्स की 80 सीटों और बीकॉम की 180 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। हालांकि, बीकॉम ऑनर्स विभाग की ओर से बीते मंगलवार को ही पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई थी। जिसकी प्रवेश प्रक्रिया भी आज से शुरू होगी। जबकि, बीकॉम, बीए और बीएससी की मेरिट भी आज जारी होगी और प्रवेश भी शुरू हो जाएंगे। डीएसबी परिसर के छात्र अधिष्ठता कल्याण प्रो़ संजय पंत ने बताया कि सभी विभागों में प्रवेश कमेटियों का गठन किया जा चुका है। मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।