24 बोतल व 62 पव्वे अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार थाना क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। थाना क्षेत्र में खुल्लेआम अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस छोटे तस्कारों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है। पुलिस बड़े शराब तस्कर तक नहीं पहुंच पा रही है।
दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने कांस्टेबल चंडी प्रसाद उनियाल, महेन्द्र कुमार के साथ चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति के थैले की तलाशी ली तो थैले से 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम व्यक्ति को पकड़कर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम डांगी, झठकण्डी पट्टी असवाल्स्यू पौडी गढवाल बताया। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोटद्वार कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि कांस्टेबल सोनू, विनीत रविवार को गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रविन्द्र सिंह निवासी चौहान मोहल्ला नजीबाबाद रोड को 62 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त रविन्द्र सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।