प्लॉट दिलाने के नाम पर फार्मा कर्मी से 24 लाख ठगे

Spread the love

देहरादून(। सेलाकुई स्थित एक फार्मा कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से ओम सिटी में प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए गए। सौदा रद होने पर आरोपियों ने पूरी रकम वापस नहीं की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेमनगर निवासी भुवन चंद्र कोठियाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए प्लॉट की तलाश थी। एक परिचित के माध्यम से उनकी मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर अजय चौधरी निवासी देहराखास और अभिषेक पांडेय से हुई। आरोपियों ने उन्हें ओम सिटी देहराखास में 124 गज का एक प्लॉट दिखाया, जो मीना देवी के नाम पर था। आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने मूल मालिक को आधी रकम दे दी है और रजिस्ट्री सीधे भुवन के नाम हो जाएगी। दोनों पक्षों के बीच 11 जुलाई 2024 को 74.40 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। भुवन ने अपनी जमा पूंजी और बैंक से लोन लेकर नकद और बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 65 लाख रुपये का भुगतान किया। इसमें से कुछ रकम मूल मालिक और बाकी अभिषेक पांडेय के खाते में और नकद दी गई। आरोप है कि अभिषेक और अजय ने तय समय पर मूल मालिक को पूरा पैसा नहीं दिया। जिससे उन्होंने सौदा निरस्त कर दिया। इसके बाद जब भुवन ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने केवल 41 लाख रुपये ही लौटाए। शेष करीब 24 लाख रुपये आरोपियों ने हड़प लिए और अब टालमटोल कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंगलवार को अभिषेक पांडेय और अजय चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *