चम्पावत में 24 पुलिस अधिकारी इधर से उधर
चम्पावत। चम्पावत जिले में कार्यभार संभालने के बाद एसपी अजय गणपति कुंभार ने पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर करके नई गश्ती बनाई है। पहले चरण में जिले के 25 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है। एसपी अजय गणपति ने आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दो निरीक्षक, 14 पुरुष और आठ महिला दरोगाओं को नवीन तैनाती दी है। निरीक्षक एएचटीयू प्रताप सिंह नेगी को रीठासाहिब एसओ बनाया गया है। निरीक्षक बृजमोहन राणा को प्रभारी थाने का प्रभार मिला है। एसआई मीनाक्षी नौटियाल को पीआरओ प्रभारी महिला सेल, सुमन पंत को तामली थाने से शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभार सौंपा गया है। बनबसा से एसआई राधिका भंडारी को पाटी भेजा गया है। हिमानी गहतोड़ी को प्रभारी चौकी देवीधुरा, मंदाकिनी राणा को पंचेश्वर से टनकपुर कोतवाली, पिंकी धामी को चम्पावत से साइबर सेल टनकपुर भेज दिया है। अंजू यादव को टनकपुर से लोहाघाट, चम्पावत कोतवाली में एसएसआई भुवन चंद्र को प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया। रीठा एसओ दीवान सिंह जलाल को एसपी वाचक, सुरेंद्र खड़ायत को एएचटीयू बनबसा, कैलाश जोशी को पंचेश्वर, सोनू सिंह को प्रभारी एएनटीएफ, नवल किशोर को मनिहारगोठ, ललित पांडेय और राजेश मिश्रा को कोतवाली चम्पावत, अरविंद कुमार को बाराकोट, देवेंद्र बिष्ट को लोहाघाट, हरीश प्रसाद को प्रभारी बैराज चौकी, कुंदन सिंह बोरा को प्रभारी सम्मन सेल, हेमंत कठैत को प्रभारी साइबर सेल चम्पावत और जितेंद्र सिंह बिष्ट को टनकपुर कोतवाली में नई तैनाती मिली है।