नई टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल सम्पादन के लिए द्वितीय चरण के मतदान संपन्न करवाने को दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियों को बीते शनिवार को ही रवाना कर दिया गया था। सभी 24 पार्टियां सकुशल अपने बुथों पर पहुंच गई हैं। दूसरे चरण में जनपद के चार विकास खण्डों में मतदान प्रक्रिया 522 पोलिंग पार्टियों ने संपादित करवानी है। इनमें विकास खण्ड चंबा में 134, देवप्रयाग 128, कीर्तिनगर 117 तथा नरेंद्रनगर में 143 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। द्वितीय चरण के मतदान प्रक्रिया को दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियों पोलिंग बुथों पर सकुशल पहुंच गई है। इनमें विकासखण्ड चंबा की 2 तथा नरेंद्रनगर की 22 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। विकासखण्ड चंबा की 2 पोलिंग पार्टी में 8 प्रावि पसनी तथा 9 प्रावि घुड़सालगांव। विकासखण्ड नरेंद्रनगर की 22 पार्टियों में 1 प्रावि खानना प्रथम, 2 प्रावि खानना द्वितीय, 4 प्रावि भदनी, 5 राउप्रावि पाली, 6 प्रावि श्रीकोट, 9 प्रावि रणाकोट प्रथम, 10 प्रावि रणाकोट द्वितीय, 116 प्रावि क्यारा, 117 प्रावि जमोला, 118 प्रावि कोटर, 119 पं भवन कखूर दोगी, 120 प्रावि भागला, 121 राउमावि बांसकाटल, 122 प्रावि भैरगिड, 123 प्रावि घिगुड, 122 प्रावि भैरगिड, 133 राइका पावकी देवी प्रथम, 133 राइका पावकी देवी द्वितीय, 135 प्रावि बुगाला, 138 प्रावि पूर्वाला एवं 139 प्रावि ससमण की पोलिंग पार्टी रवाना की गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी सकुशल अपने अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचने की सूचना निर्वाचन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।