जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यृट ऑफ हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड सांइस (आईएएचएमएस) के बैचर आफ मैनेजमेंट कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन पर उनकी कापियां जांचने में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि विश्व विद्यालय की कमी से 24 विद्यार्थी कई विषयों में फेल हो गए हैं।
इस संबंध में विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी के मध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बताया कि विद्यार्थियों ने पूरी मेहनत से परीक्षा दी। लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कहा कि छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गया था, जहां पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें डरा धमका कर वहां से भगा दिया। चेतावनी भी दी कि इस विषय पर विश्वविद्यालय कोई कार्यवाही नहीं करेगा। आईएचएमएस कालेज से प्राचार्य व शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी विश्वविद्यालय गया, जहां पर पता चला कि छात्रों की कापियां आधी अधूरी जांची गई। ज्ञापन सौंपने वालों में दिव्यांशु बिष्ट, गौरव थापा, हिमांशू बलूनी, हरितोष रावत, विवेक रावत, प्रशांत सिंह नेगी, रजत मेहरा मौजूद रहे।