रुद्रपुर। गूलरभोज चौकी पुलिस ने आल्टो कार से 240 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्रभारी निरीक्षक गदरपुर की अगुवाई में गूलरभोज चौकी पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर कॉलोनी नंबर दो तिराहे में हरिपुरा जलाशय डैम कट के पास से एक अल्टो कार के अंदर 240 लीटर कच्ची शराब बरामद की। अभियुक्त होशियार सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम ककराला डैम पार गूलरभोज को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट, दयाल गिरी, लक्ष्मण कुमार रहे।