जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा “सड़क सुरक्षा माह” के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने 240 वाहन चालक एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आंखों में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने से डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए, ताकि समय पर रोग का उपचार किया जा सके।
32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा परिवहन विभाग कोटद्वार व राजकीय बेस अस्पताल के सहयोग से बीईएल रोड स्थित परिवहन कर संग्रह केन्द्र कौड़िया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 240 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड, ओवर लोडिग न करने, तीन सवारी न बैठाने, बिना हेलमेट पहने वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, गाड़ियों में रिफ्लेक्टर का उपयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को यातायात के नियमो के संबंध में जागरूक करते हुए मानव जीवन की रक्षा करना है। इस अवसर पर एआरटीओ आरएस कटारिया ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कैंप लगते रहने चाहिए। वाहन चालक समय के अभाव में अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते है। तेज रोशनी, धूल मिट्टी चालकों की आंखों के लिए हानिकारक होती है। समय-समय पर उनको भी अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिए जिससे वक्त रहते आंखों में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।