बागेश्वर। जिले में महिला होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि समाप्त हो गई है। 32 पदों के लिए 2430 आवेदन भरे गए हैं। इन आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। जांच के बाद सही पाए जाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी। मालूम हो कि इन गत दिनों महिला होमगार्ड पद के लिए आवेदन पत्र जमा किए गए। अंतिम तिथि तक 34230 आवेदन किए गए हैं। इन आवेदनों की जांच की जा रही है। जांच में यदि कोई आवेदनों में कमी पाई गई तो वह र्केसिल हो जाएंगे। 12 सितंबर से शरीरिक भर्ती परीक्षा होगी। इसमें एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स व भारी वाहन चालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी अंकों के अधार पर मैरिट तैया होगी। प्लाटून कमांडर विनोद सिंह तोमर ने बताया कि एसडीएम, सीओ और होम गार्ड जिला कमांडेंट सहित तीन लोगों का एक पैनल बैठेगा। मानकों के अनुसार फाइनल सलेक्शन होगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। उन्होंने लोगों से भी किसी के झांसे में नहीं आने की अपील की है।