244 प्रमाण पत्र जांच रिपोर्ट नहीं लगने से लंबित
रुद्रपुर। राजस्व उपनिरीक्षकों ने अतिरिक्त आवंटित क्षेत्रों में प्रमाण पत्रों में रिपोर्ट लगाने से इनकार करने से क्षेत्रों में प्रमाण पत्रों में जांच रिपोर्ट नहीं लग पा रही है। इससे प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहे हैं। युवा प्रतियोगी परीक्षाओं व दाखिले के लिए प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं। प्रदेश में पटवारियों की संख्या कम होने से पटवारियों के पास दूसरे हल्कों का अतिरिक्त चार्ज है। पटवारी संगठनों ने अतिरिक्त हल्के के मिले चार्ज क्षेत्र में प्रमाण पत्रों की जांच नहीं करने का निर्णय लिया है। पिछले करीब दो माह से यह समस्या खड़ी हुई है। सितारगंज तहसील क्षेत्र में तीन व नानकमत्ता उप तहसील क्षेत्र में दो हल्का पटवारी क्षेत्र में अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। यहां के निवासियों के प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से युवा तहसीलों के चक्कर काट रहे हैं। जिला प्रशासन ने संग्रह अमीनों को रिपोर्ट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन संग्रह अमीन भी अभी जांच रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं। इससे प्रमाण पत्र आवेदकों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं पिछले दो माह में करीब 244 प्रमाण पत्र जांच रिपोर्ट नहीं लगने से पेंडिंग हैं। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पूरा प्रकरण है। जिले के अन्य तहसीलों में भी परेशानी है। इसका समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।