जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपर कालाबड़, जौनपुर सहित अन्य स्थानों पर पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। ऐसे में वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों ने नलकूप में लगी पुरानी मोटर को बदलकर नई मोटर लगवाने की मांग की है।
क्षेत्र में महाविद्यालय के समीप स्थिति नलकूप से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन, क्षेत्र के लगभग दस हजार आबादी को पेयजल की आपूर्ति करने वाले नलकूप की मोटर फूंक गई, जिससे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। वार्डवासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हालांकि जल संस्थान की तरफ से क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वार्डवासियों का कहना है कि पानी के टैंकरों का पानी पर्याप्त नहीं है। कहा कि घरों में सबसे ज्यादा खपत पानी की होती है। घरों में पानी न होने से दैनिक कार्य नहीं हो पा रहे है। उन्होंने विभाग से शीघ्र ही नलकूप की मोटर को ठीक करवाने की मांग की है। उधर जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रिभुवन सिंह गुसांई ने कहा कि नलकूप की मोटर फुंक गई है, जिसे ठीक करवाया जा रहा है। बताया कि मोटर मंगलवार तक ठीक हो पाएगी, तब तक टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करवाई जा रही है।