Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चापड़ (पाठल) बरामद कर लिया है। अभियुक्त ने पत्नी द्वारा दर्ज मुकदमों की न्यायालय में चल रही सुनवाई से नाराज होकर गत शुक्रवार को न्यायालय में तारीख पर जाने से रोकने के उद्देश्य से पत्नी पर धारदार चापड़ (पाठल) से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गत 19 मई 2025 को वादिनी स्थानीय निवासी द्वारा थाना कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें वादिनी ने बताया कि उनका विवाह 03 वर्ष पहले लक्ष्मण सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी ग्राम धामधार, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल, जो वन विभाग में कार्यरत है, के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही लक्ष्मण सिंह दहेज की मांग करते हुए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। वादिनी द्वारा दर्ज मुकदमों की न्यायालय में चल रही सुनवाई से नाराज होकर अभियुक्त लक्ष्मण सिंह ने गत शुक्रवार को न्यायालय में तारीख पर जाने से रोकने के उद्देश्य से उन पर धारदार चापड़ (पाठल) से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। जिस सम्बन्ध में थाना कोटद्वार पर आईपीसी की धारा 109, 115(2), 351(2), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा इस गंभीर प्रकरण में तत्परता एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चापड़ (पाठल) बरामद कर लिया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शोएब अली, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक, मुख्य आरक्षी दिनेश दिलवाल आदि शामिल थे।

मेरठ से लाया से अभियुक्त धारदार चापड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभियुक्त लक्ष्मण सिंह से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसकी पत्नी उसके कहने-सुनने में नहीं रहती तथा उसने उसके विरुद्ध न्यायालय में कई मुकदमे दायर किए हुए हैं। इन्हीं मुकदमों की तारीखों एवं विवादों से परेशान होकर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई। अभियुक्त ने बताया कि वह मेरठ से ही एक धारदार चापड़ (पाठल) लेकर आया था और कोटद्वार स्थित पेंसिल फैक्ट्री के पास पत्नी को रोककर मौका देखकर उसकी गर्दन पर वार करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़िता पीछे हट गई और घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके कारण अभियुक्त वहां से भाग निकला और चापड़ वही झाडियों में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *