वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 25 आवेदन स्वीकृत

Spread the love

अल्मोड़ा। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय अतिथि गृह आवास योजना के लिए जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा उक्त दोनों योजनाओं में आवेदन करने वाले आवेदकों का साक्षात्कार जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने एक एक कर सभी आवेदकों का साक्षात्कार लिया एवं सभी को कहा कि जिस प्रयोजन के लिए उनके ऋण स्वीकृत हो रहे हैं, वे ऋण राशि को उसी कार्य में लगाएं। उन्होंने कहा कि यह योजना स्वरोजगार बढ़ाने एवं पर्यटन की गतिविधियों को बचाने के दृष्टिगत बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए आवेदनकर्ता स्वीकृत योजना का स्वीकृत कार्य हेतु ही उपयोग करें। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन आवेदनकर्ताओं के आवेदन स्वीकृत हैं, उनके सभी दस्तावेजों एवं अन्य सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में जनपद अल्मोड़ा के लिए वर्ष 2024-25 के लिए वाहन मद में 13 लक्ष्य के सापेक्ष 15 आवेदन प्राप्त हुए तथा सभी 15 आवेदनों पर समिति ने अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही गैर वाहन मद में 9 के लक्ष्य के सापेक्ष 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे से 2 आवेदनों को अस्वीकृत कर 10 आवेदनों पर अपनी सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 25 के लक्ष्य के सापेक्ष 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे से 20 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *