राजनीतिक सभा करने पर 25 भाजपाईयों पर मुकदमा
पिथौरागढ़। चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 की गाइडलाइन की पाबंदियों के बावजूद राजनीतिक दलों का चुनावी अभियान जारी है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर भाजपा के 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कनालीछीना के हचीला में पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से बीते 14 जनवरी को कांग्रेस की राजनीतिक बैठक होने की जानकारी मिली। इस पर थाना प्रभारी आरती के नेतृत्व में पुलिस ने जांच की तो जमन सिंह के आंगन में सभा होने की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक करीब 25 कार्यकर्ता बैठक कर रहे थे। चुनाव आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।