ऋषिकेश()। आबकारी विभाग की टीम ने रायवाला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान तीन पानी पुलिया के पास दो कार पकड़ ली। तलाशी में टीम को कारों से 25 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। मौके से टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त कारों को भी सीज कर दिया गया है। मंगलवार को आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट को रायवाला में कारों से शराब तस्करी की सूचना मिली। तत्काल उन्होंने विभागीय टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर तीन पानी पुलिया दून-हरिद्वार हाईवे अंडर पास में छापा मारा। यहां उन्हें दो संदिग्ध कार खड़ी दिखी, जिसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर कारों की तलाशी ली गई। इसमें एक कार से चंडीगढ़ ब्रांड की 15 पेटी और दूसरी कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में तस्करों की पहचान सुनील सिकंह निवासी ऋषिकेश व राहुल डोभाल निवासी देहरादून के रूप में हुई। निरीक्षक ने बताया कि कारों में शराब तस्करी के लिए विशेष प्रकरण के केबिन बना गए थे। आरोपी शराब की खेप चंडीगढ़ से सत्ती दरों पर लाकर पहाड़ी क्षेत्र में मंहगे दामों पर बेचने की फिराक में थे। टीम आबकारी एसआई पान सिंह रणा, आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, अंकित आदि शामिल रहे।