कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को 25 करोड़ स्वीकृत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए शासन ने 25 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री और कोटद्वार के विधायक हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर करते हुए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. पंकज कुमार पांडे की ओर से महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्रस्तावित राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार के निर्माण कार्यों के लिए राज्य आकस्मिक निधि से 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर मुखर हैं। इस मामले में लग रही अड़चन से नाराज हरक सिंह रावत इस्तीफा देने की धमकी देते हुए बीती 24 दिसंबर को कैबिनेट बैठक छोड़कर चले गए थे। हालांकि उनके जाने के बाद कैबिनेट ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए पांच करोड़ की राशि को मंजूरी दी, लेकिन हरक इससे संतुष्ट नहीं हुए। तकरीबन 24 घंटे तक कैबिनेट मंत्री अज्ञातवास में रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रावत की नाराजगी दूर करने को सक्रिय हुए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के संबंध में ठोस निर्णय के संकेत दिए। आखिरकार सरकार ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए 25 करोड़ की राशि राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृत की।