टिहरी जिले में बांड के 25 डाक्टरों ने किया ज्वाइन

Spread the love

 

नई टिहरी। टिहरी जिले में हाल में बांड के 25 डाक्टरों के ज्वाइन करने से स्वास्थ्य सुविधाओं में राहत मिलती नजर आ रही है। इन डाक्टरों के ज्वाइन करने के बाद जनपद में डाक्टरों की संख्या 182 हो गई है। जबकि जनपद में डाक्टरों के 234 पद सृजित हैं। अब हर अस्पताल में डाक्टर मिलने की संभावना है। भले ही कुछ अस्तपालों में टेक्नीशियन न होने से लोगों को एक्सरे करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
टिहरी जनपद में 234 डाक्टरों के सापेक्ष में वर्तमान में 182 डाक्टर कार्यरत हैं। सीएमओ डा़ संजय जैन ने कहा कि बांड के 25 डाक्टरों के ज्वाइन करने से अब हर अस्पताल में डाक्टर तैनात कर दिया जाएगा। कहा कि अभी दो-तीन और डाक्टरों के ज्वाइन करने की उम्मीद है। इसके साथ ही लंबे समय से गायब चल रहे डाक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे इन डाक्टरों के स्थान पर नये डाक्टरों को तैनात किया जा सकेगा। जनपद में सीएचसी चौंड, मदननेगी, पीएचसी पिलखी, नरेंद्रनगर व प्रतापनगर में एक्सरे मशीनें तो हैं, लेकिन टेक्नीशियनों के अभाव के चलते यहां पर हाल में खरीदी गई मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। सीएमओ डा. जैन का कहना है कि टेक्नीशियनों के लिए प्रयास किया जा रहा है। एएनएम का भी अभाव है, उम्मीद है एएनएम और एक्सरे टेक्नीशियन जल्दी मिलेंगे। जिससे जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। प्रयास है कि हर अस्पताल में डाक्टर का लाभ मरीजों को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *