25 फरवरी को होगा कामधेनु गो विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा का आयोजन
रुद्रप्रयाग। जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में राज्य गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि गो रक्षा व सेवा आदिकाल से ही भारत वर्ष की सनातन संस्कृति का अंग रही है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा गोवंश संरक्षण व गो सेवा के प्रति जागरुकता को लेकर आगामी 25 फरवरी को कामधेनु गो विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विभिन्न स्कूलों में छात्रों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि शहरी विकास विभाग द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत तूना बौंठा मार्ग पर लगभग 4 नाली भूमि का चयन कांजी हाउस निर्माण के लिए कर लिया गया है और भूमि का विभाग के नाम पर हस्तांतरित करवाने की कार्यवाही प्रगति पर है। जिस पर गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि प्रथम चरण में दो शहरी व दो ग्रामीण अंचलों में कम से कम दो-दो कांजी हाउस के लिए भूमि का चयन किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि आवारा पशुओं व उनके स्वामियों को चिन्हित करने के लिए अन्य योजनाओं में भी टैगिग की जा रही है जिससे काफी लाभ होना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में उपचारा बैंक की स्थापना के लिए भवन निर्माण की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है जिसमें चारा बैंक शीघ्र ही कार्य करना शुरू कर देगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने गोवंश संरक्षण व आम जनमानस में इसे लेकर नगर पालिका वाहनों में आडियो व स्लोगन के माध्यम से जागरूकता फैलाने का सुझाव दिया गया। समिति के सदस्य अजय सेमवाल ने खुले बाजार में बिक रहे मीट की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने को लेकर प्रशासन को इस ओर ध्यान देने का सुझाव दिया। बैठक में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश सिंह नितवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीमा रावत, दिनेश उनियाल, अजय सेमवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य उपस्थित थे।