शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महिला पतंजलि योगपीठ की केंद्रीय प्रभारी आचार्य साध्वी देव प्रिया के जन्मदिवस के अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार की ओर से राजकीय बेस अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया।
बेस अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद नीरूबाला खंतवाल ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान होता है। कहा कि हर स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए। हम जो रक्तदान कर रहे हैं इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान महान सामाजिक कार्य है। इस मौके पर अनीता रावत, वंदना थपलियाल, अनीता कंडारी, सोनिया ध्यानी, बीना रावत और कुसुम अमोली सहित अन्य महला सदस्य मौजूद रहे।