एनसीसी के लिए 25 छात्रों का हुआ चयन
पिथौरागढ़। अटल उत्ष्ट जीआईसी के 25 छात्रों का एनसीसी कैडेट्स सीनियर डिविजन के लिए चयन हुआ है । विद्यालय के खेल मैदान में एनसीसी अफिसर लेफ्टिनेंट दया ष्ण वेरी , 80 यूके एनसीसी वाहिनी के पीआई हवलदार हरीश सिंह व सीएचएम विक्रम सिंह ने कैडेट्स का चयन किया । बेरी ने बताया कि 5 छात्रों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है । शारीरिक व मेडिकल फिट के साथ साथ ए प्रमाण पत्र प्राप्त छात्रों को चयन में वरीयता दी गई । सभी चयनित कैडिट को बेरी ने जलपान व मिष्ठान वितरण किया ।