देश-विदेश

सलमान खान को 25 साल के शख्स ने दी जान से मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मुंबई, अभिनेता सलमान खान जहां इन दिनों अपनी नई फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, वहीं उनके घर के बाहर हुई फायरिंग और अन्य मामलों को लेकर भी लगातार चर्चा में हैं।सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। धमकी देने वाले आरोपी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है।पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक व्यक्ति ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें सलमान को जान से मारने की बात कही गई थी।सायबर पुलिस ने इस मामले में 506(2), 504, 34 आईपीसी के साथ आईटी एक्ट 66 (डी) के तहत एफआईआर दर्ज की है। जांच के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम राजस्थान गई हुई थी। वहां से टीम ने 25 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसका नाम बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर है।बीते 14 अप्रैल को भी सलमान पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी। उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 बाइकसवार फायरिंग करके फरार हो गए थे।पुलिस ने अगले ही दिन दोनों शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था, वहीं बाद में एक और आरोपी अनुज थापन को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने कुछ दिन बाद ही जेल में आत्महत्या कर ली थी।पुलिस अब भी मामले की छानबीन कर रही है।घटना के 2 महीने बाद हाल ही में सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान दिया। उन्होंने पुलिस से कहा, ‘बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से मैं थक गया हूं। पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। कई केसों में फंसा हूं। मैं निराश हो चुका हूं। मैं पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुका हूं।अभिनेता ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!