श्रीनगर गढ़वाल(। विकासखंड कीर्तिनगर के मढ़ी चौरास में रविवार को हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पहुंचे चौरास सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को निशुल्क दवाई और चश्में वितरित किये गए। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अमित ने मरीजों के आंखों का चैकअप कर परामर्श दिया। शिविर में अधिकांश लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत देखी गई, जिनको हंस फाउंडेशन चिकित्सालय सतपुली ले जाया गया। जहां डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों का निशुल्क आपरेशन किया जायेगा।जिला पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डा. प्रताप भंडारी ने बताया कि शिविर में पहुंचकर 250 लोगों ने लाभ लिया।