आईजीएल के शिविर में 251 कर्मियों ने किया रक्तदान
काशीपुर। इंडिया ग्लाइकोल्स में आयोजित शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों और महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में कुल 251 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। आईजीएल के संस्थापक एमएल भरतिया की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ फैक्ट्री के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल एवं मुख्य अतिथि आईआईएम के प्रोफेसर कुणाल के गांगुली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर गांगुली ने आईजीएल में चल रहे रक्तदान शिविर की प्रशंसा की। कहा कि रक्तदान महादान है। लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों से प्ररेणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में एलडी भट्ट चिकित्सालय के सीएमएस ड़ खेमपाल, आईजीएल के प्रमुख (एचआर) राजेश कुमार सिंह, ड. गौरव मुन्द्रा, ड़ सिद्वार्थ, आरके़ शर्मा, विक्रांत चौधरी, सहायक महा प्रबंधक इमरान हुसैन, अधीर जैन, रमेश उपाध्याय, शरद शर्मा, चंदन विष्ट, दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।